आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कलेक्ट्री कचहरी रिक्शा स्टैंड पर गरीबों, वंचितो, शोषितों, कमजोर वर्गों, के मसीहा, कैबिनेट मंत्री रहे एवं दो बार पद्म भूषण से सम्मानित स्व.रामविलास पासवान की जयंती मनायी गयी।
वक्ताओं ने कहा कि उनका जन्म 5 जुलाई 1946 बिहार के खगड़िया जिला ग्राम शहर बन्नी मंे पिता जमुना माता सिया देवी के घर हुआ था। 1969 में पहली बार विधानसभा पहुंचे। पासवान के आदर्श जयप्रकाश नारायण जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ लोहिया के विचारों में आस्था रखते थे। देश में इमरजेंसी के दौरान काफी दिनों तक जेल में रहना पड़ा। 1977 में हाजीपुर लोकसभा से रिकॉर्ड मतो से चुनाव जीता और आगे वाले दिनों में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने सबसे पहले उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता जुलफेकार बेग, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राधा मोहन गोयल, मुन्ना लाल निगम, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौहान, जिला अध्यक्ष गाजीपुर केदार राम आदि उनके साथ अपने जीवन काल को साझा किया।
इस अवसर पर कमलेश पासवान, रामसागर चौहान, गोलू सिंह, रामलाल चौहान, राम कुंवर भारती, सत्येंद्र चौहान, जितेंद्र यादव, राम लगन विश्वकर्म, नूर सबा जिलाध्यक्ष, मुन्नी यादव, सुलेखा यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पा गौतम, शांति देवी, ऊषा गौतम, मीरा भारती आदि उपस्थित रहीं। अध्यक्षता जिला प्रभारी राधेश्याम पासवान एवं संचालन चंद्रमी गौतम जिला प्रभारी ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव /ज्ञानेन्द्र कुमार