निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ददरा गांव में सोमवार को मंडल आयोग के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती की स्मृति में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मंडल कमीशन की संपूर्ण सिफारिश को लागू करने के संकल्प के साथ हुई गोष्ठी में जातिगत जनगणना और एसआईआर को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि मंडल कमीशन की संपूर्ण सिफारिशों को लागू करवाना ही बीपी मंडल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय की वह कुंजी है जिसके जरिए वंचितों के हक अधिकारों को सुनिश्चित किया जा सकेगा। एसआईआर के जरिए नागरिकता पर हमला किया जा रहा है
राजीव यादव ने कहा कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा और क्रीमी लेयर के लागू रहते हुए सामाजिक न्याय पूर्ण रूप से नहीं मिल सकता। सामाजिक न्याय के लिए जरूरी है कि क्रीमी लेयर, उप वर्गीकरण, कोटा में कोटा और 50 प्रतिशत की आरक्षण की सीमा को खत्म किया जाए। देश में जिस तरह से सार्वजनिक क्षेत्र को निजी कंपनियों के हवाले किया जा रहा है ऐसे में सामाजिक न्याय के लिए जरूरी है कि निजीकरण पर तत्काल रोक लगाई जाए। बिजली विभाग का निजीकरण या स्कूलों का मर्जर बड़ी संख्या में रोजगार पर हमला है।
सभा को दिनेश यादव, राम संभार प्रजापति, डा.राजेंद्र यादव, सत्यम प्रजापति, एडवोकेट राजनाथ यादव कवि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर नंदलाल यादव, अवधेश यादव, विनोद यादव, सहाबदीन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र