मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह का प्रोन्नति पत्र उत्तर प्रदेश शासन से जैसे ही बीडीओ को मिला तो कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसके बाद कर्मचारियों ने सोमवार को ब्लाक सभागार में कार्यक्रम अधिकारी राहुल पाठक की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसका संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला महामंत्री अनिल कुमार ने किया। इस दौरान उपस्थित ब्लाक में तैनात सभी कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह आप सबके स्नेह व सहयोग से प्रोन्नति का मौका मिला है। प्रोन्नति सेवाकाल मंे नई ऊर्जा का संचार करती है और इससे कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है। अंत मंे उपस्थित कर्मचारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर एडीओ आइएएसबी सुमिन्दल कुमार, एडीओ (एसटी) ओमकार यादव, एडीओ (एजी) बृजेश मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी रितेश सिंह, अतुल कुमार पांडेय, अंकित राय, रोहित सिंह, अरविंद कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी