पत्रकारों को किया गया सम्मानित

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के बसहिया गांव में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह व समाजसेवी संजय सिंह के नेतृत्व में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई बुढ़नपुर व जिला इकाई के पदाधिकारीयो का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष (ईजा) आशीष पांडेय ने किया।
प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव (ईजा) संजय कुमार पांडेय ने कहा कि बड़ा गर्व होता है कि हमारे पत्रकार समाज के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और समाज के सबसे निचले स्तर तक के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश के कोने कोने में पत्रकार हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है जिसमे बुढ़नपुर इकाई जिले की सबसे मजबूत इकाई मानी जाती है। प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीन मद्धेशिया ने कहा कि मनोज सिंह व संजय सिंह की सोच की जितनी भी तारीफ की जाय वह कम है। भीषण ठंड के मौसम में पत्रकार हित की सोच रखते हुए पत्रकारों के लिए सम्मान देने का जो इन्होंने बीड़ा उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। पत्रकार समाज का वह सजग प्रहरी होता है जो अपनी कलम से हमेशा दूसरों को न्याय दिलाने का कार्य करता है फिर भी पत्रकार समाज अपने आप को आज उपेक्षित महसूस करता है लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं जो पत्रकारों के बारे में सोचते हैं। इस मौके पर आजमगढ़ जनपद से आए हुए पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर आशीष निषाद, राजेश सिंह, प्रवीण मद्धेशिया, दिनेश सिंह,आशीष कुमार पांडे, संतोष सिंह, अक्षयवर पटेल, देवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, देवानंद गिरी, अजय राय, अमित राय, ग्राम प्रधान बसहिया संजय सिंह, अनूप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *