आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय बैठक रैदोपुर मीडिया हाऊस कैंपस में हुई। जिसमें संगठन को चुस्त-दुरुस्त एवं मजबूत बनाये जाने व पत्रकार समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है, जो हमेशा प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अभियान चलाकर नये सदस्य बनायें, और तहसील ईकाई को मजबूत करें। मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीत पत्रकारिता से ऊपर उठकर समाज व देश हित में अपनी लेखनी चलायें। बैठक का संचालन करते हुए कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। पत्रकार एकजुट होकर किसी भी लड़ाई को लड़ सकते हैं। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, ओमकार मिश्र, प्रभात कुमार सिंह, अजय मिश्र, मुहम्म्द रज्जाक अंसारी, संतोष कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, अजय राय, प्रदीप कुमार वर्मा, अखिलेश चौबे, संतोष कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव