मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पत्रकार यूनियन की एक बैठक बड़ी आर्जेंटी पर रविवार को वरिष्ठ पत्रकार रामअवध यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रामाश्रय यादव के भाई और उसकी पत्नी की जघन्य हत्या किए जाने पर शोक व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि संजय यादव 32 वर्ष व उसकी पत्नी सोनाली 30 वर्ष उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहते थे। उनके साथ उसका बेटा व बेटी भी थी। विगत रात पति और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। सोनाली की मां को भी गंभीर चोटें आयी थी जो जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। मृतक अपने पांचो भाईयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना पाते ही रामाश्रय यादव अपने परिवार के साथ अपने मृतक भाई और उसकी पत्नी का शव के पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार कर घर वापस आ गए हैं। इस घटना से कस्बा व आसपास के ग्रामीण अंचलों में शोक की लहर व्याप्त है। तमाम लोग उक्त परिवार को सांत्वना देने सहित भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में पत्रकारों ने शोक सभा कर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। घटना के आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग किया। बैठक में ग़ुलाम रसूल रिज़वी, डा.विनोद शर्मा, रहमतुल्लाह मिस्बाही, अबुल कलीम, मनीष श्रीवास्तव, नोमान अहमद, राजू यादव, गुड्डू सिंह, अमित तिवारी, फैज़ खलीली, हसीन फारुक़ी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव