सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रोज़ा इफ्तार का आयोजन कस्बा के रामलीला मैदान स्थित वसी सिद्दीकी के आवास पर किया गया जिसमें सरायमीर प्रेस क्लब के सभी पत्रकरों ने शिरकत किया।
वसी सिद्दीकी ने बताया कि रमज़ान के पवित्र माह में जितना भी नेक काम किया जाय वह कम है। गरीबों और बेसहारों की भरपूर मदद करने का महीना है। कदम कदम पर नेकी और सवाब मिलता है। विशेषकर रमज़ान के आखरी अशरे यानी समापन का वक़्त खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगने का समय होता है। इसमें जितना चाहे अपने रब को राजी कर लें और एक दूसरे की खूब मदद करें चाहे वह किसी जाति या मज़हब के हो, उनका पूरा ख्याल करें। इफ्तार के बाद मुल्क में अमन चैन व हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ देश में खुशहाली की दुआ की गयी। इस मौके पर शोएब आलम, अबुल बशर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आजम, यासिर खान, अबु हमज़ा, नज़रुल इस्लाम, रजब अली, मोज़म्मिल जमाल, अलीमुल्ला अंसारी, आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अबुबशर आजमी