होली मिलन समारोह में पत्रकार हुए सम्मानित

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अध्यक्ष मीना पासवान के बिलरियागंज स्थित आवास पर पत्रकारों के साथ एक बैठक हुई जिसमें पत्रकारों को होली के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि हमारे पत्रकार बंधु जनता व नगर पालिका के बीच एक मजबूत सेतु का काम करते हैं। जिन चीजों को हम नहीं समझ पाए उसे भी हमें अवगत कराकर समस्याओं का निराकरण कराते हैं। पूर्व चेयरमैन तथा वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान व पत्रकारों के बीच नगर पालिका क्षेत्र के कई समस्यात्मक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई। खास करके बिलरियागंज में लगने वाले जाम तथा बाईपास मार्ग की रिपेयरिंग और सब्जी मंडी से जाम लगने की समस्या पर भी विशेष चर्चा की गई।
चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि हमें भविष्य में इसी तरह से नगर पालिका से संबंधित समस्याओं का सुझाव देते रहें और मेरा भी प्रयास नगर पालिका क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करना है। मोहम्मद आरिफ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गोपालपुर विधायक नफीस अहमद से भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र बहादुर राय, रोशन लाल, रामनरायन राय उर्फ बबलू राय, सर्वेश पांडेय, शत्रुघन यादव, सदाबृज राजभर, राजकुमार जायसवाल, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *