आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जर्नलिस्ट क्लब की एक बैठक रैदोपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी नवंबर माह में ‘छोटे शहरों की पत्रकारिता और चुनौतियां’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर तैयारी पर विचार किया गया।
अध्यक्षता करते हुए संयुक्त रूप से आशुतोष द्विवेदी और राम सिंह गुड्डू ने विस्तार से आगामी आयोजन के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। बैठक में पांच समितियों का गठन किया गया।ं कार्यक्रम के अंत में आमंत्रण समिति द्वारा आमंत्रित सदस्यों के नाम पर विचार करते हुए अजीत अंजुम, पुण्य प्रसून बाजपेयी, अभिसार शर्मा, आरफा खानम शेरवानी, आशुतोष शुक्ला, कृष्णदेव नारायण, सुकेश रंजन सिंह, राजीव रंजन सिंह और रवीश कुमार सहित नवीन कुमार और के.विक्रम राव को आमंत्रित करने की रूपरेखा तैयार की गई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार