आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन में मण्डल जनपद जिला विज्ञान क्लब, आजमगढ़ के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आजमगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि योगेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा जनपद आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए 45 मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसमें एमएनबी मेमोरियल स्कूल उजियार, जनपद बलिया की साक्षी राय़ ने प्रथम स्थान, सेंट जेवियर हाईस्कूल एलवल, आजमगढ़ के विशाल निषाद एवं वैभव कृष्ण ने द्वितीय स्थान एवं जनता इण्टर कालेज निजामाबाद की अंकिता मौर्या, निलाक्षी पासवान एवं पल्लवी यादव ने तृतीय स्थान तथा डीएवी इण्टर कालेज, मऊ की ब्यूटी पाल एवं अर्चना ने सांत्वना पुरस्कार एवं गांधी इण्टर कालेज बरदह, आजमगढ़ की नगमा बानो, नंदनी गुप्ता एवं सानिया बानो ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
जिला समन्यवक इं.कुलभूषण सिंह ने बताया कि मण्डल स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः 10 हजार, 7000, एवं 5000 तथा दो सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को 2000 रुपया प्रदान किया गया। मण्डल स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एवं 2 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कुल 5 मॉडलों को राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। इस मौके पर मनोज कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक, रूबी खातून प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इं.का. आजमगढ़ एवं रफअत परवीन उप प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार