संयुक्त विकास आयुक्त ने ब्लाक का किया निरीक्षण, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा बुधवार को फूलपुर ब्लाक का निरीक्षण किया गया। इसके पहले वे ब्लाक मुख्यालय से निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने समस्त पटल के अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।
फूलपुर ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, रोजगार सेवकों एवं प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर के छात्र छात्राओं और अध्यापकों की संयुक्त तिरंगा यात्रा को संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ रविशंकर राय द्वारा हरी झंडी दिखाई। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर के साथ रविशंकर राय भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा ब्लाक मुख्यालय से निकलकर तहसील मुख्यालय तक पहुंची। वहां से पुनः ब्लाक मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा पहुंची। इसके बाद ब्लाक परिसर में ही छायादार पौधों का रोपण संयुक्त आयुक्त द्वारा किया गया। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय स्थित समाज कल्याण, सहकारिता, ऑनलाइन शिकायत, मनरेगा पटल आदि का निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में बैठकर एक एक पटल के समस्त अभिलेखों का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रख रखाव का कार्य पूर्ण होने पर काफी सन्तुष्ट दिखे। उन्होंने उपस्थित समस्त एडीओ, लिपिक, लेखाकार को निर्देशित किया कि इसी प्रकार का कार्य कार्यालय में होना चाहिए। रख रखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रहे तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करायंे। शिथिल रहने वाले कर्मचारी दंडित किये जायेंगे। क्योकि शासन स्तर से कार्याे का आकस्मिक अवलोकन किया जा सकता है।
इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, गौरव यादव, राजेन्द्र प्रसाद, राजकुमार, लेखाकार संजय सिंह, वरिष्ट सहायक उर्दू अनुवादक रहमतुल्लाह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विवेक रंजन यादव, एपीओ मनरेगा राजीव मौर्य, विजयचन्द यादव, अरुण कुमार, सुनील कुमार, सन्देश, अनूप मौर्य, अखिलेश, राम आधार, जितेंद्र मिश्रा, कोमल यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *