संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर में बुधवार को अचानक संयुक्त विकास आयुक्त मण्डल आजमगढ़ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (जेडीसी) के पहुंचते ही ब्लाक परिसर में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय व एपीओ कार्यलय का निरीक्षण किया। शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। वहीं साफ सफाई व जल निकासी की समीक्षा में रोष प्रकट करते हुए कड़ी चेतावनी दी। कार्यालय में अभिलेखों के रख रखाव सही न पाए जाने पर संबंधित को फटकार लगायी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों से अपूर्ण आवास, ग्रामवार लाभार्थियों की समीक्षा की तथा 54 आवास प्रधानमंत्री व नौ मुख्यमंत्री आवास को 15 दिनों में पूरा करा कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राज्य वित्त, 15वां वित्त की ग्राम पंचायत पड़ी हुई धनराशि को नियमानुसार खर्च करने का निर्देश दिया। आवास आवंटन में नियमानुसार कार्य करें। किसी के साथ अनदेखा न करें अन्यथा शिकायत मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सभी कार्य जैसे जन्म, मृत्यु व परिवार रजिस्टर की नकल के लिए पंचायत भवन से ही ग्रामीणों को दिया जाए। अगर उनको ब्लाक तक दौड़ाया जाएगा तो खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण मानक के अनुरूप व पौधों का उठान करके गुणवत्तापूर्ण कराएं। पौधरोपण न कराने से प्रकृति में बदलाव हो रहा है तथा जनमानस की हानि हो रही है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजन राय, एडीओ पंचायत राम मिलन, लेखाकार बृजेश चौरसिया, उर्दू अनुवादक इस्माइल व समस्त ग्राम सचिव मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव