जिला सचिव के पद पर चुने गये जितेंद्रहरि पांडेय

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील के गनवारा स्थित एक इंटर कालेज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौन्सिल की बैठक हुई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी चुनाव के अलावा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिला कौंसिल का चुनाव कराया गया जिसमें जितेंद्र हरि पाण्डेय 4 मतों से विजयी हुए।
जिला कौन्सिल की बैठक जिला सचिव के चुनाव को लेकर बैठक हुई जिसमें जिला सचिव के लिए खरपत्तू राजभर और जितेंद्र हरि पाण्डेय ने पर्चा भरा। चुनाव में जितेंद्र हरि पाण्डेय 26 मत पाए और खरपत्तू राजभर को 22 मत मिले। जितेंद्र हरि पाण्डेय जिला सचिव के लिए 4 मतों से निर्वाचित हुए।
भाकपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ.गिरीश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा रोजगार के अवसर समाप्त किया जा रहे हैं। यूपी की पुलिस सरकारी गुंडा हो गयी है। प्रयागराज में जिस ढंग की घटना हुई है, वह स्तब्धकारी है। वामपंथी के संघर्ष की शुरुआत आजमगढ़ एवं मऊ से होगा। भाकपा के प्रदेश सचिव अरबिंद राय स्वरूप ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर दिल्ली में है। हम एक पार्टी हैं हम सामाजिक तौर भाकपा हमेशा संघर्ष करती है। इस अवसर पर इम्तियाज वेग, रामाज्ञा यादव, रामनेत यादव, जितेंद्र हरि पाण्डेय, चंद्र भान, राजनरायन, राम चन्दर, मंगल देव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता दुर्बली राम एवं संचालन खरपत्तू ने किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *