अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र की कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी पैरा तैराक आजमगढ़ की दिव्यांग बिटिया जिया राय ने अंतर्राष्ट्रीय तैराकी में हिस्सा लिया। वेस्ट बंगाल द्वारा भागीरथी नदी पर 81 किलोमीटर की तैराकी जिया राय ने 13 घंटा 10 मिनट में पूरी की। तैराकी में श्रीलंका बांग्लादेश थाईलैंड स्पेन मलेशिया के अतिरिक्त भारत के 24 तैराकों ने हिस्सा लिया। स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जनपद की दिव्यांग बिटिया जिया राय 3 सितंबर को भागीरथी नदी पर 81 किलोमीटर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया। रविवार को सुबह 5 बजे अहीर घाट जंगीपुर से तैरकी शुरू हुई वहीं शाम 6.10 पर गोरा बाजार घाट बहरामपुर पश्चिम बंगाल में पूरी हुई। जिया राय ने 81 किमी तैराकी 13 घंटा 10 मिनट में पूुरी की। स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व वेस्ट बेंगल अधिकारी व वेस्ट बंगाल के मंत्री द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-फहद खान