हौसला बुलंद चोरों ने उड़ाए नकदी सहित लाखों के जेवरात

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली के कंजहित देऊपुर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी मचा दी। निर्माणधीन मकान में घुस कर चोरों ने जहां लाखों नगदी समेटा तो वहीं घर में रखे सोने चांदी के जेवर पर भी हाथ साफ़ कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कंजहित देऊपुर निवासी आदित्य मनु पुत्र स्व.प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके घर के दूसरे तल में निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही वो पिछले तीन दिनों से मकान के सामान को लेकर बाहर गए हुए थे। उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा बालकनी के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ कर लगभग 3 लाख 50 हजार नगदी सहित घर में रखे सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ़ किया और फरार हो गए। पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। आनन फ़ानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुची देवगांव पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और जानकारी लेकर मामला दर्ज करते हुए पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *