नकदी सहित लाखों के गहने चोरी

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने घर के अन्दर घुस कर लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
फरिहा गांव निवासी अफ्फान पुत्र अनीश खान का परिवार शुक्रवार की रात भोजन करके सो रहे थे। चोरों ने घर में घुसकर चोरी की। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब लोग सुबह सो कर उठे। आलमारी का ताला टूटा देखकर सन्न रह गए। इसकी सूचना परिवार के लोग डायल 112 पर दिये। चोरों ने 6 सोने की अंगूठी, एक सोने का चैन सहित 15 हजार नगद उड़ा दिया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 130000 आंकी गयी । चोरी की सूचना पर सीओ सदर शक्ति मोहन, चौकी इंचार्ज नवल किशोर सिंह ने पुलिस बल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इस संबंध में सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। पीड़ित अफ्फान ने लिखित तहरीर फरिहा चौकी में दिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *