लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत लालगंज का आभूषण व्यवसायी शुक्रवार को सुबह बकाया वसूली करने देवगांव कोतवाली के कुडे़भार गांव गया था। वापस घर न पहुंचने पर परिजनो ने अपहरण की आशंका जताई।
देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत गोला बाजार लालगंज निवासी सूर्यकान्त गुप्ता उर्फ जैकी पुत्र स्व.किशोरीलाल गुप्ता न्यू रवि ज्वेलर्स लालगंज के नाम से एक आभूषण की दुकान चलाता है। शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे घर से व पड़ोसी साथी की बाइक लेकर बकाया वसूली करने कुडेभार गया था। बड़े भाई रवि कुमार गुप्ता ने बताया न्यू रवि ज्वेलर्स की दुकान पर स्टाफ समय से आकर दुकान खोलकर बैठ गये थे। शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे छोटे भाई की पत्नी पूजा ने फोन कर बताया कि सुबह बकाया वसूली करने गये अभी तक आये नहीं। मोबाइल नम्बर भी स्वीच आफ बता रहा है जिसके बाद परिजनो ने खोजबीन शुरू की। कुछ भी पता न चलने पर रात्रि में कोतवाली देवगांव पहुंचकर भाई के गायब होने की लिखित सूचना दी। बड़े भाई रवि कुमार गुप्ता ने आरोप लगाय कि सुबह पुलिस भर्ती की परीक्षा होने के कारण पुलिस एकदम निष्किय है। मेरे छोटे भाई का अपहरण हो गया उसके साथ कुछ भी घटना घट सकती है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद