अवैध मिट्टी खनन में लिप्त जेसीबी, ट्रैक्टर सीज

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि कोरौली बुजुर्ग गांव में एक दबंग व्यक्ति नौशाद अहमद जबरन जेसीबी से मिट्टी खनन करवा कर लाखों की मिट्टी बेच चुका है। बताए गए स्थान पर थाना प्रभारी पहुंचे तो मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने किसी प्रकार घेरेबंदी कर उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया। मौके पर एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर व चालक को पकड कर थाने ले गयी। पूछताछ में जेसीबी चालक ने अपना नाम नासिर पुत्र नौशाद निवासी चकिया थाना सरायमीर बताया। ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम नितेश पुत्र इंदल निवासी अचलपुर थाना सरायमीर बताया। सरायमीर पुलिस द्वारा लगातार अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से खनन माफिया भयभीत हो गए हैं। अब यह दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर मिट्टी खनन का कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को पड़कर थाने लाया गया है। जिसकी सूचना एसडीएम निजामाबाद, खनन अधिकारी व आरटीओ को दे दिया गया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *