आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरूवार को सेन्ट्रल बार एसोसिएशन मण्डल के चुनाव वर्ष 2024-25 हेतु मतदान संपन्न् हुआ। प्रत्याशीगण की माँग पर चुनाव के तुरन्त बाद मतगणना की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र सिंह एडवोकेट को 21 मत प्राप्त हुए तथा जयप्रकाश राय एडवोकेट को 36 मत प्राप्त हुए इस प्रकार अध्यक्ष पद जयप्रकाश राय एडवोकेट विजयी घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष पद पर हुए मतदान में कमलेश कुमार मिश्र को 25 मत तथा ओमप्रकाश को 32 मत प्राप्त हुए इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मिश्र निर्वाचित घोषित किये गये। इसी प्रकार उपमंत्री प्रकाशन के पद पर योगेश सिंह को कुल 21 मत प्राप्त हुए तथा जनार्दन राय को 36 मत प्राप्त हुए। जनार्दन राय जाईन राम का उपमंत्री प्रकाशन के पद निर्वाचित घोषित किया गया। शेष पदों पर निर्वाचन निविरोध सम्पन्न हो चुका है। इस प्रकार अध्यक्ष पर जयप्रकाश राय एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजाज अहमद, उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय, मंत्री शेषमणि तिवारी, सहमंत्री प्रशासन आशीष कुमार अस्थाना, सहमंत्री प्रकाशन जनार्दन राय, सहमंत्री पुस्तकालय विन्धेश कुमार यादव तथा सदस्य वरिष्ठ कार्यकारिणी व कनिष्ठ कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित किये गये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार