साधन सहकारी समिति के निर्विरोध सभापति बने जयनाथ

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को साधन सहकारी समिति मेंहनगर का चुनाव कराया गया जिसमें जयनाथ सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए।
मंगलवार को साधन सहकारी समिति का चुनाव समिति के सचिव भरत यादव की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी विशाल चंद्रा की देख रेख प्रबंध कमेटी का चुनाव उपस्थित सदस्यों के बीच चुनाव कराया गया जिसमें जयनाथ सिंह सभापति पद पर नामांकन किये समयावधि के अन्दर किसी ने नामांकन नही किया अंत मे निर्वाचन अधिकारी सभापति पद लिए जयनाथ सिंह को निर्विरोध निर्वाचित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान निर्वाचित सभापति को लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत से अभिभूत श्री सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या के लिए कंधा से कंधा मिलाकर चलूँगा, किसानों के लिए समय -समय से खाद बीज की उपलब्धता की कमी नहीं होगी। इस मौके पर सदस्य उमेश सिंह, शशिकला सिंह, तीर्थराज, प्रभंश पांडेय, गणेश यादव, गहनू राम, सुरेंद्र यादव, प्रेमा देवी, प्रधान रामसरन वर्मा, पथरु बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *