लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के मई खरगपुर गांव स्थित आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर के जया-विजया हाल में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर परिवार गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का शुभारंभ दिनेश तिवारी ने मंगलाचरण से किया।
बाबा विशाल भारत ने कहा कि जन्म से मृत्यु के बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं। जीवन जीने के लिए संबंध व सत्य दोनों बहुत ही जरूरी है। सत्य को ईश्वर भी कहा गया है। प्रतिपदा से पूर्णिया तक 15 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ भी गुरुवार को व समापन (पूर्णाहुति) भी गुरुवार को हुआ। प्रतिपदा से पूर्णिमा तक यज्ञ कराया जा रहा था जिससे प्रदूषण व विकृति समाप्त हो कुछ ऊर्जा उत्पन्न हो।
गोष्ठी देर रात्रि तक चली जिसके बाद श्रद्धालुओं ने परिसर मंे स्थापित महातत्व राजराजेश्वरी मणी दीपेश्वरी, मां महाकाली जी, मां महालक्ष्मी जी, मां महासरस्वती जी, गोरक्षनाथ जी, अधोरेश्वर महाप्रभु जी, कुण्ड मे बने मंदिर मां भगवती जी की आरती पूजन व परिक्रमा कर श्रध्दालुओ ने मनोकामना पूर्ण होने की कामना किया।
इस अवसर पर दिवाकर राय, आचार्य सर्वेश, बीएन सिंह, सन्तोष कुमार पाठक, अनिल भूषण, देवेन्द्र सिंह, रामाधीन सिंह, राहुल जायसवाल, प्रकाश, ध्रुव सिंह, आलोक सिंह, तहसीलदार सिंह, ऋषिकांत राय, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, डा.पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहीं। संचालन पूर्व प्रधानाचार्य रामनयन सिंह ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद