जवाद हैदर का किया गया सम्मान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद क्षेत्र के ग्राम शिवली में ग्राम प्रधान फैजी के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जवाद हैदर को सीपीएस इंटर कॉलेज में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
माइनॉरिटी फोरम के अध्यक्ष कल्बे हुसैन आज़मी ने कहा कि लोग कबड्डी, गुल्ली डंडा, कुश्ती, क्रिकेट आदि का खेल करवाते हैं एवं पुरस्कार भी देते हैं परंतु जिन एमएलए एमपी के क्षेत्र में लड़के टॉप करते हैं उनका पुरस्कार देने का रिवाज नहीं है। परंतु क्षेत्रीय विधायक आलम बदी आज़मी ने इसकी शुरुआत कर दी। जवाद हुसैन पुत्र डॉ.मोहम्मद शमीम हैदर को पुरस्कृत करने का कार्य किया। जवाद हैदर ने सीपीएस इंटर कॉलेज में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विधायक आलम बदी आज़मी ने कहा कि ऐसे बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता रहे,उन्होंने कहा कि टीचर भी सभी बच्चों को बराबर की शिक्षा देते हैं एवं क्लास में उतना ही समय देकर पढ़ाते हैं परंतु जो बच्चे मेधावी होते हैं वह खुद से मेहनत करते हैं और कॉलेज में टांप कर कॉलेज के नाम के साथ-साथ अपने परिवार अपने गांव अपने जिले का नाम रोशन करते हैं। श्री आज़मी ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि बच्चे आईपीएस पीसीएस की तैयारी करें यदि इसमें किसी प्रकार की सहायता की ज़रूरत हो तो उसके लिए मैं तैयार हूं। उन्होंने जवाद हैदर को शाल भेंट कर एवं 1000 रुपए देकर पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फैजी, राजे पट्टी ग्राम प्रधान डॉ.मिशन अब्बास ने माला पहनाकर बच्चे को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.मोहम्मद शमीम अब्बास, वस्सु अब्बास, साहिल आज़मी, आसिफ शिवली, हसन अब्बास आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *