शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक रही जन्माष्टमी की धूम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। जगह-जगह राधा कृष्ण की झांकियां सजायी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों रैदोपुर, चौक, बिहारी जी मंदिर, सिधारी, मातवरगंज, नरौली, सर्फुद्दीनपुर, हरबंशपुर आदि स्थानों पर राधा कृष्ण की झांकी सजायी गयी थी। पंडालों में देर रात तक भजन कीर्तन होता रहा। रात्रि 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण जन्म होते ही हाथी घोड़ा पालकी, जै कन्हैया लाल की जयकारों से पंडाल गूंज उठे। महिलाओं ने सोहर गीत गाया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के कोतवाली देवगांव में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने के साथ गोपालपुर गांव में राधा कृष्ण मंदिर पर पुजारी झगड़ू व्यास, राम जानकी मंदिर पुजारी शिव शंकर तिवारी, दिनेश नाथ मंदिर पुजारी रामा गिरि, हनुमान मंदिर बहादुरपुर मोड़, बहादुरपुर गांव में राम जानकी मंदिर पर पुजारी निर्मल दास द्वारा जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। तहसील लालगंज क्षेत्र के कई गांव में रात बारह बजे श्रीकृष्ण के जन्म तक दर्शन पूजन करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। देवगांव थाने में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई गई और थाना के बाहर मेले जैसा दृश्य दिखाई दिया। जबकि थाने में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देर रात तक माननीयों का भी आवागमन होता रहा। कोतवाल अनिल सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार संजरपुर नगर पंचायत सरायमीर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर समिति तथा श्री ठाकुरद्वारा आरती मंडली के तत्वाधान मंे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमे श्री रामदरबार, राधाकृष्ण के भव्य झांकी का दर्शन कराया गया। छप्पन भोग प्रसाद लगाया गया। गायक कलाकार सत्यम सिंह, राजेश यादव, सुरेन्द्र, अमरनाथ, अमित द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के सुन्दर सगीत प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा राधाकृष्ण बने छोटे छोटे बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य अशोक जायसवाल, राहुल प्रजापति, सचिन गुप्ता, दिनेश प्रजापति, कमलेश विश्वकर्मा, विवेक जायसवाल, दुर्गेश पाण्डेय, संन्तोष जायसवाल, सोनू, मानिक चन्द, विशाल गुप्ता, विकास जायसवाल, अतुल, रामफेर मौर्या, राजू, वेद, शिवा, रोशन जायसवाल, प्रियांशु सेठ, मुगेरी, अभिषेक, विशाल कसेरा, हिमांशु सेठ, संजय, पीयूष, गौतम, रवि, अमित साहु, प्रदीप, अनमोल, अखिलेश, पवन, सोनू, मोनू, रामभुवन, सत्यम, दिनेश, निखिल मौर्या, मनीष, राकेश पाण्डेय तथा मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय उपस्थित रहे।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कस्बा समेत आस पास गावो में गुरुवार को जन्मोत्सव की धूम रही। देर रात तक भजन किर्तन के साथ प्रसाद वितरण होता रहा। अजन्मा के जन्मोत्सव की धूम ऐसी रही की इस बार राधाकृष्ण की प्रतिमाओं की बिक्री बढ गई। घरों में आकर्षित करती झाकियां जिसमंे कहीं गोपियों के नृत्य तो कृष्ण के माखनचोरी का प्रदर्शन खूब रहा। शाम होते ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन कीर्तन होते रहे। देर रात जन्म होते ही बधाई गीत होने लगे। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की खूब गूंजे। पटाखों की भी गूंज होती रही। लोग प्रसाद के लिए देर रात तक डटे रहे।
इनसेट-
जन्माष्टमी पर्व पर गौशाला में हुआ गौ पूजन
अंजानशहीद आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास व जीयनपुर और अजमतगढ़ नगर पंचायत में शासन के निर्देश पर जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गौशालाओं में गौ पूजन कार्यक्रम किया गया इस दौरान गौ पूजन कर गायों को फल वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी गौशालाओं में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर गांव आश्रय स्थल पर विधि विधान पूर्वक अजमतगढ़ खंड विकास के काजी की डिघवनिया व पारनकुंडा में सचिन अमरदीप शर्मा व ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव के द्वारा गौशाला पर गौ पूजन व गोष्ठी का आयोजन किया गया मंत्रोंचार के बीच गौ माता को तिलक लगाकर पूजन किया गया वहीं गौशाला में स्थित गायों को स्नान कराकर हरा चारा व फल वितरित किया गया इस दौरान खंड विकास अधिकारी कविता तिवारी एडियो पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। वही जीयनपुर नगर पंचायत व अजमतगढ़ नगर पंचायत में स्थित गौ आश्रय स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने गौ पूजन कर गौ माता को हरा चारा व फल वितरित किया। इस दौरान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे इस दौरान मुख्य रूप से एकलाख अहमद, वेद प्रकाश राहुल अमित पटवा पप्पू मनोज आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *