आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकासखंड के रामपुर गांव में स्थित श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट पर स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने लोगों को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह जी राजनीति में कभी समझौता नहीं किए, इस कार्यक्रम को विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु ने भी युवा तुर्क स्व चंद्रशेखर सिंह की पुण्यतिथि पर बताया कि भारत की युवा आज भी स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की कार्यों की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेते हैं इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रियंवदा सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया, उदय शंकर चौरसिया,प्रबंधक विजय बहादुर सिंह,अशोक पाण्डेय, बलिराम सिंह, रामनिवास चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री शिव प्रकाश चौबे, यशवंत सिंह ,विकास सिंह, झबलू सिंह, राम शब्द विश्वकर्मा, रामसागर सरोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग पुष्पांजलि में भाग लिए इस कार्यक्रम का संचालन कमलेश राय ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार