फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलसिया में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण मानक के विपरीत कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जांच कराकर मानक के अनुसार काम कराए जाने की मांग की है।
पवई ब्लाक के ग्राम पंचायत के बेलसिया गांव के नदी के किनारे जल निगम द्वारा पानी का टंकी बनवाया जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पानी की टंकी का निर्माण मानक के विपरीत हो रहा है। पानी के टंकी दीवार दरक गयी है। बालू, सीमेंट और कंक्रीट का प्रयोग मानक के विपरीत हो रहा है। बनते समय ही दीवार का फट जाना मानक के विपरीत हो रहे कार्य को दर्शाता है। विरोध प्रदर्शन कर रहे मेवालाल चौहान, रामजीत, सोनू, शिवचन्द्र चौहान, रामप्रीत चौहान, रमेश, राजेंद्र चौहान, अजय चौहान, रामचंद्र, दिलीप चौहान आदि ने उच्चाधिकारियों से जांच कर मानक के अनुसार कार्य कराए जाने की मांग की है। अगर मानक के अनुसार निर्माण नहीं होता है तो पुनः धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय