जहानागंज पुलिस ने किया आठ वारंटियों को गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत जहानागंज थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुल 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष रूप से चलाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हो सके। पुलिस ने विभिन्न गांवों से इन वारंटियों को दबिश देकर हिरासत में लिया। गिरफ्तार वारंटियों में सुनील पाण्डेय पुत्र रामकेर पाण्डेय निवासी सेवटा, सुरेन्द्र पुत्र सीताराम निवासी कोल्हूखोर, संजय यादव पुत्र रामाज्ञा यादव निवासी मड़ैया अकबेलपुर, मीदन पुत्र नामा नट निवासी शाहपुर, इन्द्रासन यादव पुत्र बालचन्द निवासी अब्दुलचक, तहरुननिशा पत्नी मईद निवासी शाहपुर, बाके यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी अमठा गोपालपुर, सोनू उर्फ सुनील पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी अमठा गोपालपुर शामिल हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *