आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंसान सोचता है कि कुछ ऐसा हो जाता कि सुविधाएं मिलने लग जातीं, लेकिन यहां तो सोच पूरी हो गई, मगर सपने आज तक अधूरे दिख रहे हैं। बात हो रही है नगर पंचायत जहानागंज की। इसका गठन भी हो गया और चुनाव के बाद अध्यक्ष का आसन भी खाली नहीं है, लेकिन नगरवासियों का सपना आज भी सड़क पर बह रहे नाली के पानी में डूबता दिख रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
बाजार के मिश्रा मार्केट में स्थित प्राथमिक विद्यालय जहानागंज के ठीक सामने समूचा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है, वहीं तरह-तरह की बीमारियां फैलने की भी आशंका बलवती होने लगी है। शकूराबाद कस्बे के पानी के निकासी के लिए बना नाला पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे पूरे कस्बे का गंदा पानी किसानों के खेत में बह रहा है और खेत पूरी तरह भर जाने के बाद अब सारा पानी सड़क पर बह रहा है।
इस संबंध में चेयरमैन सरफराज अहमद से भी कई बार शिकायत की गई, तो उन्होंने कहा कि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाला का निर्माण किया जाएगा, परंतु अब तक जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी। ईओ विक्रम बहादुर से पूछने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस खेत में इकट्ठे पानी को इंजन द्वारा बाहर निकाला जाएगा, ताकि लोगों को आने-जाने में राहत मिल सके। देखिए उनकी कही बात कब तक सच होती है। कुल मिलाकर जल निकासी के अभाव में सड़क पर बह रहा गंदा पानी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। बाजार निवासी दिलीप मद्धेशिया, संदीप राय, डा. शिव रतन यादव, लव कुश शिल्पकार, अर्जुन शिल्पकार, सुमित राय, दिनेश वर्मा ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट-सुबास लाल