बुढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मध्देशीय वैश्य सभा अतरैठ द्वारा होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जगन्नाथ गुप्ता कोलकाता के मसहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों ने हमेशा से जोड़ने का काम किया हमें बड़ा गर्व है कि हम उस समाज में पैदा हुए हैं। भारत परंपराओं का देश है जिसमें होली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है जिस तरह से होली में विभिन्न रंगों को मिला करके हम होली के त्यौहार का आनंद लेते हैं उसी तरह से हमारे समाज में विभिन्न तरह की जात धर्म और समुदाय के लोग हैं जिनसे मिलकर हमारे समाज का निर्माण हुआ हम इंसान हैं इसलिए सबसे बड़ा हमारा पहला नैतिक धर्म है कि हम इंसानियत के लिए और इंसान के लिए कुछ करें गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है हमेशा जरूरतमंदों की मदद करिए और उनके हौसले को बढ़ाने का काम करिए तभी जाकर उस परमपिता परमेश्वर को शांति मिलेगी। उन्होंने हमें इस योग्य समझा तभी धन दौलत अनेक सुविधाओं से नवाजा है मानव रह करके अगर हम मानव के काम न आए तो हम साक्षात पशु के समान हैं मनुष्यता ही सबसे बड़ा धर्म है इस कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के होनहार जिन्होंने अपनी दक्षता के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया उन्हे सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदानंद गुप्ता लोअर पीसीएस. अंगद गुप्ता नगर आयुक्त मिर्जापुर .धीरेंद्र गुप्ता कोयलसा डिग्री कॉलेज प्रोफेसर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी उच्च पदों पर कार्यरत वैश्य समाज के लोगो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से यह बहुत सराहनीय पहल है ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के युवाओं मे प्रतिस्पर्धा का विकास होगा लोग अपने अग्रज से कुछ सीखेंगे। वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता प्रदेश महामंत्री अभिषेक गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता, रामविलास साहू , सुबाष जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह