वर्षों से टूटे बाईपास रोड पर चलना दुभर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। बिलरियागंज कस्बा अंतर्गत बिलरियागंज से बाईपास रोड जो कि अटकहिया गांव होते हुए जीयनपुर वाले रोड पर मिल जाती है उसकी स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि उस पर चलना दूभर हो गया है। 1 से 2 फीट के गड्ढे जो कि पानी से लबालब भरे हुए हैं और वह रिहायशी इलाका के साथ-साथ तमाम मेडिकल संबंधित जिसमें हार्ट हॉस्पिटल, बच्चों का हॉस्पिटल और मेटरनिटी हॉस्पिटल जहां आए दिन 10-20 महिला पेसेंट डिलीवरी के लिए आती है लेकिन वहां की स्थिति देखकर कयास लगाया जा सकता है कि मरीजों और उनके तीमारदारों की क्या स्थिति होती होगी यह रोड बिलरियागंज नगर निगम में आता है और वही कुछ दूर पीडब्ल्यूडी से संबंधित है।

खबर की वीडियो

सामने नगर निगम का चुनाव है चुनाव तो सभी लोग लड़ना चाहते हैं वोट पाने के लिए राजनीति सभी करते हैं लेकिन इस रास्ते पर आज तक किसी की निगाह नहीं पड़ी। वहां उस रास्ते पर आने जाने वाले तमाम राहगीर और रिहायशी लोग मिले जो शासन प्रशासन को कोसकते नजर आ रहे थे। बिलरियागंज सकरी मार्केट होने की वजह से इसी बाईपास रोड का लोग ज्यादा प्रयोग करते हैं। दिन में लगभग हजारों लोगों का आवागमन इस रोड से होता है कितने बाइक सवार, साइकिल सवार रोजाना गिरकर घायल होते हैं लेकिन फिर भी उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है उसके बाद भी रोड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

पटवध से बबलू राय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *