प्रधान अजय कुमार ने भी प्रार्थना पत्र देकर लेखाकार की शिकायत की
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। चंदौली जिले के सिकंदरपुर निवासी पुनवासी पटेल निवासी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वो अंत्योदय कार्ड धारक हैं। उन्होंने एक पंखा और बल्ब के लिए कनेक्शन ले रखा है, लेकिन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम चंदौली द्वारा प्रार्थी को 1.45 लाख रुपये का बिल भेजा गया है, जो कि पूर्णतया गलत है।
लेखाकार पर गंभीर आरोप
जनसुनवाई में आराजी लाइन ब्लाॅक के ग्राम सभा गुरुदासपुर के प्रधान अजय कुमार ने भी प्रार्थना पत्र देकर लेखाकार की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुदासपुर गांव डाॅ. भीमराव आंबेडकर उत्सव धाम योजना में चयनित है, लेकिन लेखाकार दूसरे गांव को इसका फायदा पहुंचा रहे हैं। खेवली गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष पटेल ने गांव में सोलर लाइट लगवाने का आग्रह किया। जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, गौरव राठी, सुधीर त्रिपाठी, कौशल मिश्रा, गिरीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।