आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। रन फ़ॉर युनिटी के माध्यम से राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया गया। साथ ही लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्वास्थ्य अधीक्षक डा. दिनेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में रन फॉर यूनिटी हुई, जिसमें डाक्टरों व समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद गोष्ठी में लोगों को एकता एवं राष्ट्र निर्माण की शपथ दिलाई गई। डा. सिन्हा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रीय एकता, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रम समाज में राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देते हैं। सरदार पटेल ने भारत को संगठित करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई और आज भी उनके विचार प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर डा. मुकेश गुप्ता, डा. अली हसन, डा. गुलाटी, एसके राय, राजन शर्मा, दिनेश पटेल, हेमन्त, पंकज पांडे, कौशल किशोर कनौजिया, अमित कश्यप, ज्ञान प्रकाश तिवारी, विपिन शुक्ला, विश्वजीत सिंह, यशपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ और नर्सें मौजूद रहीं। संचालन संजय मिश्र और राघव वर्मा ने किया।
इसी क्रम में अतरौलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस खास अवसर पर रन फॉर यूनिटी और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पुलिस बल ने उमंग व उत्साह के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
पटवध/बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज थाना परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी 2025” एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने सभी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई। महिला एवं पुरुष आरक्षियों ने हाथों में बैनर लेकर दौड़ लगाई जो विकास खंड बिलरियागंज तक पहुंचकर समाप्त हुई।
बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के जलालपुर महाबलपट्टी स्थित लौहपुरुष शिक्षा निकेतन स्कूल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश मंत्री शंकुतला चौहान मौजूद रहीं। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर तथा संचालन हरीश तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि शकुंतला चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि आज सरदार पटेल जी जयंती इतनी भव्य तरीके से मनाई जा रही है यह हमारे सरकार की देन है। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नीरज तिवारी, अक्षयवर भाई पटेल, जितेंद्र सिंह गुड्डू, संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा, चन्द्रजीत तिवारी, हनुमंत सिंह, रुद्र प्रकाश शर्मा, मनीष सिंह, अर्पित मौर्य, सुभाष निषाद, मनीष सिंह, राजू राजभर, हर्षित सिंह, अंकित गुप्ता, पशुपति नाथ सिंह, रामशंकर वर्मा, केदारनाथ वर्मा, अभिषेक सिंह सोनू आदि मौजूद रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रन फार यूनिटी के तहत एकता परेड फूलपुर में निकाली गयी। इस दौरान एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का सन्देश दिया गया। अंत मे रन फार यूनिटी के तहत के लोगों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द, दया नन्द, रमेश चंद दुबे, प्रदीप कुमार, दिनेश बर्मा, आदेश यादव, राजेश यादव, कमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।
पवई संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय एकता दिवस पर पवई पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में दौड़ लगाई। मैराथन की शुरुआत थाना परिसर से हुई जो़ माहुल रोड और मुख्य बाजार होते हुए वापस थाने पर समाप्त हुई। समापन पर सरदार पटेल के विचारों तथा देश की एकता के प्रति उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस आयोजन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपाल जी, एसआई विशाल कुमार चक्रवर्ती, शिवकुमार यादव, कृष्णा मिश्र, राकेश सिंह, अशफाक, रजनीश, अनुपम, शुभम, सहित पुलिस बल मौजूद रहे।