112 निवेशकों ने दिया प्रस्ताव, विभिन्न योजनाओं पर विमर्श
भदोही (सृष्टि मीडिया)। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ आयोजन के परिपेक्ष्य में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन कारपेट एक्सपो मार्ट में किया गया। विधायक दीनानाथ भास्कर, जाहिद बेग व जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में निवेशक मौजूद रहे। बताया जाता है कि 112 निवेशकों द्वारा जनपद में 1475 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर इस आयोजन में मुहर लगी है।
निवेश के नए क्षितिज को छुएगा भदोही : डीएम
भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के परिपेक्ष्य में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ। इस मौके पर लखनऊ के आयोजन का सजीव प्रसारण भी किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को प्रसारण के माध्यम से लोगों ने देखा। भदोही के जिलाधिकारी गौरंग राठी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के द्वारा निवेश के नए क्षितिज को भदोही छुएगा।
विकास की ओर अग्रसर है भदोही
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निवेशक मौजूद रहे आपको बता दें कि भदोही से बड़े पैमाने पर कारपेट का कारोबार होता है। साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े निवेशक भी मौजूद रहे। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में कुल 112 निवेशकों के द्वारा 1475 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार के सुरक्षित वातावरण में निवेश के नए आयाम को भदोही छू रहा है एक सुरक्षित माहौल में उद्योग से जुड़े लोग अपना कार्य कर सकते हैं।