आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को इन्वेस्टीचर सेरेमनी हर्षाेल्लास के साथ आयोजित की गई। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा (बीआरसी रानी की सराय), तथा विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह, (एसओ रानी की सराय), का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
छात्र प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए और उन्हें विद्यालय की गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि नेतृत्व केवल पद प्राप्त करने का नाम नहीं है, बल्कि यह सेवा और जिम्मेदारी निभाने का अवसर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा जताई कि वे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें।
विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अध्ययन और अनुशासन का संतुलन ही जीवन में सफलता की कुंजी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव-निर्वाचित छात्र-प्रतिनिधि विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। विद्यालय के प्रबंधक सीए मोहम्मद नोमान ने कहा कि आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि बच्चों को आदर्श नागरिक बनाना भी है।
प्राचार्या रूपल पंड्या ने कहा कि नेतृत्व केवल अधिकार का प्रतीक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का माध्यम है। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने आचरण से अन्य विद्यार्थियों के लिए मिसाल कायम करें। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या रुना खान समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *