बालू खनन मामले में मौके पर पहुंची जांच टीम

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय ब्लॉक के देवारांचल के तुर्कचारा ग्राम सभा में बालू खनन को लेकर आसपास के किसानों और जमीन के सह खातेदारों ने सरकारी पट्टे से अधिक जमीन पर खनन को लेकर कई दिनों से जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी और खनन अधिकारी के साथ साथ थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे थे। उक्त मामले में प्रशासन को बालू खनन की जांच करवानी पड़ी।
रविवार को आला अधिकारियों के आदेश पर हल्का लेखपाल और पुलिस प्रशासन की एक टीम देवारा तुर्कचारा के गाटा संख्या 297 मि. के 18 विस्वा के रकबे जिस पर सिर्फ 3 महीने के लिए केवल 3515 घन मीटर बालू खनन की सरकारी अनुमति ली गई थी, की जांच की गयी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि बालू खनन करने वालों द्वारा 18 विस्वा की जगह लगभग 110 बिस्वा पर खनन किया गया और तीन फीट गहराई की अनुमति के स्थान पर लगभग सात फीट की गहराई तक खनन पाया गया। शीला यादव ने कहा कि अधिक खनन पर जुर्माने तक वे किसानों और सह खातेदारों के साथ खड़ी रहेंगी और जरुरत पड़ी तो जिले के आला अधिकारियों से भी मिलेंगी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *