मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के बाद जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची। जांच के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में काफी भीड़ भाड़ लगी रही जिसके चलते इलाज करने के लिए आए मरीज को लंबा इंतजार करना पड़ा।
आशा संगिनी संध्या सिंह और भाजपा जिला मंत्री ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर कई बिंदुओं पर अनियमिताओं के आरोप लगाए गए थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच का आदेश दिया। एसीएमओ डा. हरेंद्र और जिला प्रशासनिक अधिकारी की दो सदस्यीय जांच टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मार्टिनगंज में पहुंची। जांच टीम ने दोनों पक्षों स्वास्थ्य कर्मियों और शिकायतकर्ता आशा बहू से अलग-अलग मुलाकात कर बयान दर्ज किया। जांच के दौरान आशा बहुओं ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्य शैली को लेकर नाराजगी व्यक्त किया। आरोप लगाया कि लंबे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कई तरह की गड़बड़ी की जा रही है लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती है। जांच अधिकारी एसीएमओ डा.हरेंद्र ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी