जांच टीम ने की अमृत सरोवर की जांच

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) । ठेकमा ब्लाक के ग्राम सभा सरायमोहन में संत अमृत सरोवर के निर्माण में की गई धांधली की शिकायतकर्ता शालिनी राय ने जनसूचना के तहत मांगी थी। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों सहित शिकायतकर्ता को दी थी। लेकिन शिकायतकर्ता जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट थी, बाद में उन्होंने शासन स्तर पर जनसूचना मांगी, जिस पर मंगलवार को मनरेगा योजना के तहत नामित मंडल स्तरीय स्टेट क्वालिटी मानिटर वीरेंद्र प्रताप सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने मौके का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। जाबकार्ड धारक व स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की।
निरीक्षण के बाद जांचकर्ता अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह नें कहा कि शिकायतकर्ता शालिनी राय द्वारा मांगी सूचना के आधार पर आज गठित टीम द्वारा हम मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किए हैं उसके बाद कराए गए काम व कार्य के हुए भुगतान व अन्य बिंदुओं पर जांच करके उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जो भी कार्रवाई होगी वहीं से होगी। शिकायतकर्ता शालिनी राय नें कहा कि मेरे द्वारा मांगी गई जन सूचना के आधार पर आज टीम का गठन करके जांच किया गया है। अब अधिकारी जिस हिसाब से जांच रिपोर्ट सौपेंगे उसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे। जांच टीम के जेई आरईडी सठियांव लोकेंद्र प्रजापति, टीए बिलरियागंज संजय सिंह, अतिरिक्त कार्यालय अधिकारी निर्भय कुमार, कंप्यूटर अधिकारी मुहम्मदपुर ब्लाक रमेश सरोज सहित खंड विकास अधिकारी ठेकमा आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *