चोरी की बाइक के साथ अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को बाइक समेत पकड़ने में आजमगढ़ कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
रोडवेज चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। उससे जब बाइक के कागज मांगने पर असमर्थता जाहिर की तब श्री सिंह द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक उर्फ जितेंद्र यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी बनकटा अंबेडकर नगर वर्तमान में ब्रह्मस्थान में रहकर पढ़ाई का कार्य करता है। पुलिसिया पूछताछ में इसने बताया कि आजमगढ़ एवं मऊ जनपद के हमारे कुछ सदस्य हैं जिनके सहयोग से वाहनों की चोरी करना मेरा कार्य है। मऊ जनपद के कोतवाली एवं स्थानीय जनपद के मेहनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि यह कार्य घोसी कोतवाली के विद्यासागर शर्मा पुत्र कन्हई लाल शर्मा निवासी अहमदपुर असना के सहयोग से मऊ जिले के चोरियों को अंजाम देने में हमारा सहयोग करते हैं और मैं उपरोक्त गाड़ियों को बरामद कर गैर जनपद में बेच देता हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोर सर दर्द बने हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कुशल नेतृत्व में रोडवेज चौकी प्रभारी कि सफलता कारगर है। बचे हुए चोरों की तलाशी के लिए दबिश के साथ ही योजना बनाई जा रही है, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *