केक काटकर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.इंद्र नारायण तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे। सीएमएस डॉ.विनय सिंह यादव समेत अन्य चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे। चिकित्सालय की महिला स्टाफ द्वारा ही केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला चिकित्सालय की सभी महिला स्टाफ व चिकित्सक ने एक दूसरे को बधाई दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज जिला महिला चिकित्सालय में दो लिफ्ट का उद्घाटन भी हुआ जिसमें एक लिफ्ट का उपयोग स्ट्रेचर सहित प्रसूता महिलाओं को ले जाने के लिए है और दूसरा लिफ्ट परिजनों के लिए है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर को वाई-फाई का उपहार भी मिला। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए महिला चिकित्सालय को वाई-फाई मिलने से यहां के परिसर में आवास में रहने वाले स्टाफ, डॉक्टर, अस्पताल में कार्य करने वाले लोग और मरीज व परिजनों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां के सीएमएस डॉ.विनय सिंह यादव का बहुत सराहनीय प्रयास रहा। इन्हीं के प्रयास से आज यह अस्पताल प्रदेश के चुनिंदा अच्छे अस्पतालों में गिना जाता है। लगातार यहां पर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। सीएमएस डॉ.विनय सिंह यादव ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर यहां पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। वाई-फाई सुविधा के लिए पासवर्ड मुहैया कराया जाएगा। समय-समय पर इसको बदला भी जाएगा ताकि इसका मिस यूज भी न हो। लगातार यहां पर प्रसुताओं और नवजात बच्चों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास जारी है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *