केक काटकर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर नर्सों द्वारा मरीजों के प्रति समर्पण व सेवा भाव को याद किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे विश्व में अस्पतालों और चिकित्सा पेशेवरों द्वारा 12 मई को मनाया जाता है जिसका मूल उद्देश्य नर्सों को समाज के लिए उनके समर्पण और समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित करने का इरादा माना जाता है। नर्सों को उपहार तथा मेडिकल किट भी सौंपे जाते हैं और उन्हें बीमारियों, रोगियों के उपचार आदि के लिए शैक्षिक सामग्री भी दी जाती है। नर्सों के पास ज्ञान का भंडार होता है और वह कई विविध कौशल कि धनी भी होती हैं, कठिन वातावरण में भी काम करते हुए बड़ी सहजता से अपना कार्य पूरा कर लेती हैं। नर्सें दुनिया में नया जीवन लाने में मदद करती हैं। इस मौके डॉ.हमीर सिंह, डॉ.मुकेश गुप्ता, डॉ.हेमंत सिंह, डॉ.संतोष बर्मा, डॉ.अली हसन, स्टाफ नर्स ममता यादव, विजय लक्ष्मी, कंचन, पूनम, मंजू एवं समस्त स्टाफ नर्स मौजूद रहा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *