पुरस्कार वितरण के साथ मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानीकीसराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल प्रांगण में छात्र के कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार वितरण एवं अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का भब्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली प्रबंधक मो. नोमान प्रधानाचार्य रुपल पाण्ड्या सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कक्षा नर्सरी से लेकर 11वीं कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रुप से पुरस्कृत किया इसके साथ साथ प्रत्येक कक्षाओं में सत प्रतिशत उपस्थिति एवं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को इन प्रतिभावान छात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, नन्हे मुन्ने बच्चों के फैंसी ड्रेस एवं विभिन्न सहायक कर्मचारियों द्वारा उनकी भूमिका की प्रस्तुति एक लघु नाटिका के माध्यम से की गयी जो अत्यन्त आकर्षक एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मो. नोमान ने सभी सहायक कर्मियों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि आने वाली पीढ़ी के मन मे अपने स्कूल परिवार एवं कार्योलयों में काम करने वाले सहभागियों के कड़ी मेहनत व समर्पण के प्रति सम्मान होना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रुपल पाण्ड्या ने शिक्षा को असिमित सम्भावनाओं का द्वार सभी छात्र छात्राओें को प्रगति के पथ पर अग्रसर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा प्रदान की। संयोजिका ऋचा मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक एवं शिक्षिका एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *