शिक्षा सुधार पर हुआ गहन मंथन

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकासखंड मुहम्मदपुर के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक बुधवार को सुबह 10 बजे विकास खंड सभागार में आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने की। खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंटकर उनका स्वागत किया।
बैठक में ब्लॉक के कुल 104 प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बीएसए राजीव पाठक ने शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधार पर जोर देते हुए विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन का कार्य समय से पूरा किया जाए और यू-डायस पोर्टल पर लंबित कार्यों को तत्काल निपटाया जाए। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित हो तथा कम से कम 75 प्रतिशत छात्र प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित रहें। जिन बच्चों की दो दिन से अधिक अनुपस्थिति दर्ज हो, उनके लिए अलग रजिस्टर बनाया जाए और कक्षा अध्यापक उनके अभिभावकों से संपर्क कर कारण जानें।
बीएसए ने कहा कि विद्यालयों में प्राप्त कंपोजिट ग्रांट से स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक अपने आसपास चल रहे गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे विद्यालयों को बंद कराने की कार्रवाई की जा सके। बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने भी विद्यालय संचालन से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने आश्वासन दिया कि बीएसए द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
इस मौके पर घनश्याम उपाध्याय, अंजनी कुमार मिश्र, अबू गानिम, मोहम्मद शाहिद, हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, दयाशंकर यादव, अमरनाथ, मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, बिंदु गौतम, ललिता मिश्रा, सत्यदेव यादव, मोहम्मद अल्ताफ, कमलेश कुमार समेत अनेक प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *