आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी त्यौहारो को लेकर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल व अन्य स्थानो पर मेटल डिटेक्टर द्वारा संघन चेकिंग कर यात्रियों को जागरूक किया गया। इस दौरान खोजी कुतिया फैंटम भी मौजूद रही।
आगामी त्यौहार दीपावली, छठ पर्व पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शनिवार को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ में जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस टीम व डॉग स्क्वायड टीम, बम निरोधक दस्ता ने संयुक्त द्वारा प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग आदि स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यात्रियों के सामान की जांच के साथ उन्हें लावारिस वस्तु के बारे में भी जागरूक करके बताया कि कोई भी लावारिस वस्तु न छूएं। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा कंट्रोल रूम 112 पर दें। इस अवसर पर जीआरपी प्रभारी प्रमोद शुक्ल, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मीना, सिधारी प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह, डॉग स्क्वायड प्रभारी गिरीश चंद्र, डॉग केयर अजय यादव, कमलेश यादव, राजरतन कुमार, दीपक पटेल, दिलीप यादव, सीमा गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजेश कुमार, नागेंद्र गुप्ता सहित भारी संख्या में पुलिस उपस्थित रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार