अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग विद्यालय लोहरा में स्वच्छता पखवारा का अयोजन किया गया। विद्यालय की सचिव सुनीता देवी के निर्देशन में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ प्रशिक्षणरत शिक्षकों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में 10 बजे सुबह से 11 बजे तक एक घंटे के लिए सफाई अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत संस्थान परिसर से गांव की गलियों तक सफाई की गई। दिव्यांगजन एवं विशेष शिक्षक पूर्ण उत्साह के साथ सफाई अभियान में लगे रहे। इसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार के नेतृत्व में आमेपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता ही सेवा है, कचरा मुक्त भारत के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें आशा आंगनबाड़ी के साथ सफाई कर्मी व समूह की महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। यह स्वच्छता अभियान सार्वजनिक स्थान, मंदिर, सड़क आदि स्थानों पर चलाया गया, जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद