रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव के पास मारपीट कर फेंके गये बीमा अभिकर्ता की जिला अस्पताल मंे मौत हो गई। मृतक का प्राइवेट पार्ट भी कटा रहा। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर छानबीन मंे जुटी है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के बेरामपुर गांव निवासी राजेश पासवान 42 वर्ष पुत्र हरकनाथ गाजीपुर जनपद में बीमा अभिकर्ता था। रविवार को सुबह राजेश को परिचित लोग बुलाकर ले गये थे। रानीकीसराय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव के समीप सीसी मार्ग पर वह गंभीर रुप से घायलावस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ था। लोवर और शर्ट पहने हुए था और लोवर पर खून लगे हुए थे। मौत की सूचना पाकर परिजन सोमवार को थाने पहुंचे और शिनाख्त के साथ ही मृतक की पत्नी रेखा ने नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उसके मामा के लड़के के साथ रविवार को सुबह निकले थे। शाम तक मोबाइल भी बंद मिला। बुलाकर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा