देश एवं प्रदेश सरकार की तानाशाही से त्रस्त हैं अनुदेशक शिक्षक : अमरजीत यादव

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक शिक्षक संघ की बैठक रानी की सराय ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत यादव के नेतृत्व में भगत सिंह खेल अकादमी प्रांगण में हुई। बैठक में अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों बार वादा किया गया कि अनुदेशक शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा लेकिन आज तक नहीं पूरा हुआ। इस वर्ष पूरे प्रदेश में सरकार 25 मई से 21 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जिसकी जिम्मेदारी अनुदेशक शिक्षकों तथा शिक्षामित्र शिक्षकों को दी गई थी। यह बताया गया था कि कैंप पूरा होते ही समर कैंप का मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। परंतु आज तक समर कैंप का पैसा नहीं मिला। सरकार द्वारा लगातार अनुदेशक शिक्षक एवं शिक्षामित्र का शोषण किया जा रहा है। सरकार की इस तानाशाही से सभी त्रस्त हैं। यह सरकार सिर्फ कागजों और भाषणों में ही वादा करती है उसे धरातल पर उतरना इसकी मंशा नहीं होती है। सरकार द्वारा संविदा कर्मियों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है जबकि काम भरपूर लिया जाता है। ऐसी स्थिति में समस्त शिक्षक आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे हैं। अनुदेशक शिक्षकों से बद्दुआ मजदूर की तरह सरकार काम करवा रही है लेकिन मजदूरी भी नहीं दे रही है। ऐसी स्थिति में सैकड़ो शिक्षक नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर हैं। अल्प मानदेय के कारण न तो परिवार चल पा रहा अन्य ही बच्चों को शिक्षा मिल पा रही है।
इस अवसर पर मिथिलेश यादव, राम जतन, ओम प्रकाश, मनोज, नागेंद्र, पंकज, हरेंद्र, सपना, अप्सरा, निशा, कुसुम, शिवानी सहित अन्य अनुदेशक शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *