रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र क्षेत्र के सहिगड़ा के पास दुर्घटना में घायल छात्रों की मदद के लिए अनुदेशक ने मदद की।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव निवासी छात्र रोशन, अंकुर और अंकिता सहिगड़ा स्थित विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ते हैं। विद्यालय से घर जाते समय दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उपचार के बाद जहां छात्र छात्रा घर चले आये वहीं एक छात्र के जबड़े का आपरेशन हायर सेंटर में करना पड़ा। छात्रों के घर की माली हालत को देखते हुए अनुदेशक सोनू यादव ने पूर्वांचल जनकल्याण समिति के तहत सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। मदद राशि इकट्ठा कर विद्यालय के शिक्षकों के साथ मंगलवार को छात्रों के स्वजनों को सौंपी। सोनू यादव ने कहा कि ऐसी स्थितियों में सभी को आगे आना चाहिए।
रिपोर्ट- प्रदीप वर्मा