बाजार व गांव में लगवाएं सीसीटीवी कैमरा

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई। थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि नगर पंचायत में कई जगहों पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बाजारों में नगर पंचायत की तरफ से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय व दुकानदारों को जागृत किया जाय कि लोग अपने घरों के सामने व दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं जिससे कि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। सीसी टीवी कैमरे से हर आने जाने वाले के ऊपर निगरानी बनी रहेगी।
थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों से भी कहा कि आप सभी लोग भी लोगों को जागरूक करके गांव में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाएं जिससे कि गांव में भी अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके। जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरे से अपराध करने वालों तक पुलिस पहुंच सके। यदि हर जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा तो अराजक तत्वों पर पुलिस नजर रखने में कामयाब रहेगी और काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार पाल, अखिलेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान महमुदुल हसन, मोहम्मद आरिफ, बेलाल अहमद, शफीकुर्रहमान, साहब लाल, सुजीत बरनवाल, अखिलेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *