अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना प्रभारी ने अति सम्बेदनशील तथा संबेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। तथा मतदाताओं से अपील किया कि मतदान के दिन निर्भिक होकर मतदान करें।
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत में बने अति संवेदनशील तथा संवेदनशील सभी बूथों का प्रभारी निरीक्षक ने निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने बूथ सेंटरों पर सुविधाओं को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया। नगर पंचायत में बने बूथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा जूनियर हाई स्कूल में बने बूथों का निरीक्षण किया। नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 11 वार्डो का चुनाव होना है जिसके लिए प्रशासनिक तौर पर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। थाना प्रभारी ने नगर पंचायत में पैदल रुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका से निपटने के लिए पुलिस तत्पर्य है, आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, वही निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगो से अपील की। इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रभात कुमार पाठक समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद