प्रभारी निरीक्षक को नहीं थी रजिस्टरों के बारे में जानकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने गुरुवार को सीओ फूलपुर कार्यालय, फूलपुर कोतवाली और थाना सरायमीर का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सरायमीर थाने के निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के रजिस्टरों के बारे में जानकारी न होने पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर को फटकार लगाई गई। कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा रजिस्टर पूर्ण न करने वाले कर्मियों के ओआर किए गए। थाना परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। पुलिस कर्मियों से लागू किए गए नए कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। एसपी ने पेंडिग विवेचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकांे से स्थिति की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों को नए कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने इसके अलावा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति परखी।
फूलुपर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय के अभिलेखांे का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। एसपी ने पुलिस कर्मियों से लागू नए कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे और पेंडिग विवेचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकांे से स्थिति की जानकारी लेने के साथ सम्बन्धित को निर्देश दिए। थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों को नए कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की स्थिति परखी।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *