आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र,आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ का भ्रमण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ में निर्वाचन संबन्धी ड्यूटी हेतु आगमन करने वाले अर्द्धसैनिक बलों, पुलिसकर्मयों के ठहरने हेतु चिन्हित क्रॉस वैली इंटरनेशनल स्कूल, केसरी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार